चोमुं (स्मार्ट समाचार) ब्राह्मण समाज राजस्थान जयपुर जिला देहात के तत्वधान में मोरीजा रोड स्थित कागलिया वाले हनुमान जी मंदिर चोमुं में ब्राह्मण समाज द्वारा तृतीय सामूहिक उपनयन संस्कार में 11 कुंडीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा मां गायत्री के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई ।कार्यक्रम पदाधिकारी जिलाअध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिला प्रवक्ता पंडित अरुण कुमार शर्मा ने जानकारी दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी गोपाल शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अंबिका प्रकाश पाठक ने की गोपाल शर्मा ने बताया कि सनातन संस्कारों के सोलह संस्कारों में से एक यज्ञोपवित संस्कार है जो ब्राह्मण कुल के बच्चों के लिए अनिवार्य है प्रदेश प्रवक्ता गोपाल भारद्वाज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में समाज के लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए इससे गरीब तबके के लोगों को संबल मिलता है। जिला प्रभारी अशोक आचार्य ने बताया इस कार्यक्रम के आचार्य पंडित छोटी लाल शर्मा उपाचार्य पंडित रामस्वरूप शर्मा सह आचार्य पंडित रेवती रमण प्रधान के नेतृत्व में 51 विद्वानों ने शास्त्रीय विधि से संतों के द्वारा गायत्री मंत्र की दीक्षा देते हुए समाज के हजारों लोगों की मौजूदगी में 121 बटुक को का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया कार्यक्रम में श्री श्री 108 श्री गिरधारी दास जी महाराज उदयपुरिया मठ के महंत श्री 108 नरसिंह पुरी जी महाराज सागर पुरी जी महाराज महंत हीरा पुरी जी महाराज स्वामी योगेंद्र आचार्य जी महाराज ने भट्ट को ध्यान मुद्रा में सेवा प्रदान किया इंद्र वशिष्ठ आदि पदाधिकारियों ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया तत्पश्चात प्रसादी का आनंद लिया।