विधानसभा चोमू विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा में प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक एवं अशिक्षणिक वर्ग के स्वीकृत कार्य व रिक्त पदों का महा विद्यालय विवरण भवन रहित राजकीय महाविद्यालयों का जिलेवार विवरण जिन राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि की गई है। उनका विवरण तथा वर्ष 2019 में खोले गए 38 विद्यालयों को वेतन व अन्य मुद्दों में बचत आवंटन का विवरण सदन में उठाया। और कहां की प्रदेश के किसानों के लिए अभी भी सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे किसानों को राहत मिले देखने को मिलता है किसानों को पहले 5 से ₹10000 के बीसीआर बिजली विभाग भरता था पर अब लाखों रुपए में बीसीआर भरते हैं । आखिर सरकार करना क्या चाहती है