चोमुं(स्मार्ट समाचार) ग्राम हाडोता के आंगनवाड़ी केंद्र मैं गर्भावस्था परामर्श दिवस के उपलक्ष में गोद भराई का कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन सैनी ने की। जोशना चौहान को मंगल तिलक व माला पहनाकर वं फल फूल मिठाई से गोद भराई की गई। आसपास की महिलाओं ने मंगल गीत गाए। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र डीके आशा सहयोगिनी शोभा जांगिड़ व सहायिका गीता जागा वह हाडोता साथिन सुनीता शर्मा व अन्य महिलाएं उपस्थित रही।