चार आरोपी गिरफ्तार, लूटी हुई दो लग्जरी कार बरामद
लूटी हुई कार को सस्ते दामों में बेच देते थे
जयपुर (स्मार्ट समाचार)हरमाडा थाना पुलिस ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर कार लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी हुई दो कार भी बरामद की हैं। पकड़े गये आरोपियों में लूटी हुई कार खरीदने वाला आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक वारदात करना कबूली हैं। थाना इंचार्ज रमेश सैनी ने बताया कि 3 फरवरी को पीडि़त महेन्द्र ने थाने में मामला दर्ज करवाया था।की वह कार लेकर खासा कोठी पुलिया के नीचे खड़ा था। तभी उसके पास दो लड़के आये और कहा कि हमारे ताऊजी खत्म हो गए है। हमें नींदड़ गांव ले चलो। इस पर वह उन्हें लेकर नींदड़ जा रहा था। तभी नींदड घाटी के पास एक बदमाश लघुशंका करने के बहाने नीचे उतरा। इसी दौैरान एक बदमाश ने उसकी दोनों आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। इससे वह चीखता हुआ बाहर आया। आंखों में मिर्च डालने के बाद बदमाश उसकी कार लूटकर भाग गये। लूट की घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम को अमरोहा यूपी और केकड़ी अजमेर के लिए रवाना किया । पुलिस ने इस मामले में आरोपी इमरान को उत्तर प्रदेश से और फैजल, जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू को लूट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही लूटी हुई कार खरीदने के मामले में जयसिंह को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो लग्जरी कार बरामद कर ली। पुलिस ने अमरोहा यूपी हाल मेहनत नगर हसनपुरा निवासी इमरान और जालूपुरा निवासी फैजल, खातीपुरा वैशाली नगर निवासी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू और पृथ्वीराज नगर रोड करधनी निवासी जयसिंह को गिरफ्तार कर लिया।
तरीका वारदात-
आरोपी फैजल, इमरान, जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू, नासिर खान और वसीम अहमद द्वारा सिंधी कैंप बस स्टैण्ड के पास बैठकर कार लूटने की योजना बनाई। जिसको अंजाम देने के लिए इमरान और वसीम अहमद रात दो बजे खासाकोठी पुलिया के नीचे सुनसान जगह में खड़ी कार के पास गये और कार चालक को कहा कि हम दिल्ली से आए है। हमारे ताऊजी की मौत हो गई और हमें नींदड गांव जाना है। इस पर चालक महेन्द्र ने कहा कि यह गाड़ी उबेर कम्पनी में चलती है आप मोबाइल से बुक करवा दो। इस पर आरोपियों ने कहा कि उनके पास बैलेन्स नहीं है। कई बार बोलने के बाद वह उसे 500 रुपए में ले जाने के लिए तैयार हो गया। नींदड पहाड़ी के पास आरोपी लघुशंका के लिए उतरे और महेन्द्र की आंखों में मिर्च का पाउडर डाल दिया । जिससे वह चिल्लाता हुआ बस्ती की तरफ भागा। तभी पीछे से आ रही कार से नासिर खान उतरा और परिवादी की कार को घुमाकर ले भागा। पीछे आ रही कार भी उसके पीछे पीछे चली गई। कनकपुरा रेलवे स्टेशन के पास जाकर परिवादी की कार की नम्बर प्लेट को चेंज कर उस पर दूसरी नम्बर प्लेट लगाकर फागी रोड पर गांव भगेरा केकड़ी अजमेर में ले जाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद कार का सौदा कर आरोपी जयसिंह से 75 हजार रुपए में करने के बाद कार उसे संभला दी। आरोपी जयसिंह ने कार वैशाली नगर स्थित एक वर्कशॉप में खड़ी कर दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कार को बरामद कर लिया।।