चौमु(स्मार्ट समाचार) जयपुर स्थित दौलत शाह दरगाह के पीछे स्थित गुरुकृपा डिफेंस एकेडमी में विद्यार्थियों का भारतीय सेना में चयन हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी महासचिव छुट्टन यादव व लालचंद झाझडा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश मुवाल ने की। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश को युवाओं पर गर्व है क्योंकि हमारी देश की बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवान तैनात रहते हैं और हमारी देश की रक्षा करते हैं कैलाश मुवाल बताया कि गुरुकृपा डिफेंस एकेडमी चौमु क्षेत्र में 8 वर्ष से विद्यार्थियों को अध्ययन करवा रही है । चयन विद्यार्थी पन्ना लाल जाट तिगरिया, सचिन कुमार मिंडा जगतपुरा, अजीत सिंह भरतपुर, अनिल कुमार यादव सिंगोद खुद, मानसा यादव अनंतपुरा चिमनपुरा, भारतीय सेना में चयन हुआ । इस अवसर पर आए हुए अतिथियों माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।