दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सत्रांत दिवस वॉकपीठ संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ 

राजावास (स्मार्ट समाचार).जयपुर चौमू राजमार्ग पर स्थित राजावास में एक निजी स्कूल में मंगलवार को   उच्च माध्यमिक स्कूलो के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सत्रांत वॉकपीठ संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ ।वॉकपीठ सचिव रामलाल जाट ने बताया कि उद्घाटन सत्र में वॉकपीठ संगोष्ठी की अध्यक्षता  अध्यक्ष रविंद्र कुमार लाटा ने की।  


संगोष्ठी के मुख्य वक्ता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा रहे । विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कन्हैयालाल बोहरा,  रामबाबू मेहता , एसबीईओ बनवारीलाल यादव , राधेश्याम मेहता आदि ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया।संगोष्ठी सचिव रामलाल जाट ने बताया कि इस दो दिवसीय वॉकपीठ संगोष्ठी में  शिक्षा के नवाचार एवं विभिन्न गतिविधियों का मंथन किया जायेगा ।