ग्राम चेतावाला में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते ग्रामीण।

निर्वाचित जनप्रतिनिधियो ने कहा  
की ग्रामीणों के सम्मान को कम नहीं होने देंगे 


क्षेत्र में सेटेलाइट अस्पताल व कन्या महाविद्यालय की सरकार से करेंगे मांग


राजावास(स्मार्ट समाचार). ग्राम चेतावाला में नवनिर्वाचित सरपंचों व वार्ड पंचों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस मौके पर नांगल पुरोहितान सरपंच कमली जयपाल परसवाल, खोराश्यामदास सरपंच रजनी मुकेश सिंगला,  वार्ड पंच दीपनारायण शेरावत , शैतान मीणा , मोहनलाल भातरा,  बंशीधर निठारवाल,  रामगोपाल पिपलोदा आदि को साफा एवं माला पहनाकर के स्वागत किया गया । वही महिला सरपंचों को साड़ी व माला पहनाकर के स्वागत किया गया । इस मौके पर नांगल पुरोहितान सरपंच जयपाल परसवाल ने कहा कि क्षेत्र में एक सेटेलाइट अस्पताल की जरूरत है ।  आसपास के निवासियों को  चिकित्सा के लिए दूरदराज जाना पड़ता है।  वही क्षेत्र की बालिकाओं को भी कन्या महाविद्यालय नहीं होने से जयपुर चौमू का रुख करना पड़ता है।  इसके लिए सरकार से पुरजोर शब्दों में मांग करेंगे । वही राजावास बस स्टैंड से चोंप तक क्षतिग्रस्त सड़क को पुनः बनाने की जेडीए में सिफारिश की जाएगी । वहीं इस मौके पर खोराश्यामदास सरपंच रजनी मुकेश सिंगला ने कहा कि 5 साल में ऐसा कार्य करेंगे कि जिला कलेक्टर भी ग्राम पंचायत को सम्मानित करेंगे । इस मौके पर आयोजन कर्ता बंशीधर भिंडा,  भवानी सिंह , सुमेर सिंह पंवार ,  सोहन निठारवाल,  कानाराम निठारवाल आदि ने बताया की इस मौके पर पूर्व सरपंच कविता गुप्ता, पोखर निठारवाल , देवीसिंह शेखावत,  दूध मंडी अध्यक्ष  भगवान सहाय शेरावत,  पंचायत समिति सदस्य सीताराम शेरावत , भाजपा मंडल महामंत्री गोपाल भारद्वाज , कालूराम  शेरावत , प्रभात निठारवाल,  किशन सिंह पवार,  जगदीश देवन्दा, रामावतार भिंडा , मिट्ठू प्रजापत , नाथूसिंह , रामसिंह शेखावत,  बजरंग सिंह , अशोकसिंह, बाबूलाल भिंडा,  भैरूराम शर्मा , गिरिराज चोपड़ा,  बाबू बिजारणिया, देवीसिंह खींची ,  नरेंद्र सिंह तंवर, राहुल जांगिड़ राहुल शर्मा , रवि भातरा , रामलाल प्रजापत , महेंद्र वर्मा,  वीरेंद्र सिंह शेखावत , मदनलाल भादरा , मदनलाल शेरावत , देवेंद्र सिंह शेखावत , इंद्रजीत सिंह,  जितेंद्र भिंडा , सुभाष चौधरी,  अजय सिंह शेखावत,  श्याम सिंह शेखावत आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे । इस मौके पर ग्रामीणों ने खोरा श्यामदास सरपंच के सामने कई स्थानीय जनसमस्याएं भी रखी।  जिन्हें सरपंच ने जल्दी पूर्ण करने का आश्वासन दिया ।