ग्रामीण विकास योजनाओ के क्रियान्वय में  युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण:-मीनाक्षी देवी

जयपुर(स्मार्ट समाचार) योजनायें पात्र परिवारों तक पहुँचाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है युवा उसकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में  लगाए तो ऐसा संभव है यह बात नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्य क्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)के  तत्वावधान में नवरंगपूरा में माधव विद्या पीठ के परागण में आयोजित विषय आधारित शिक्षा जागरूकता कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए नवरंगपूरा सरपंच मीनाक्षी देवी ने कही।
कार्य क्रम में मुख्य वक्ता बोर्ड आॅफ गवर्नर नेहरू युवा केंद्रसंगठन नई दिल्ली राजेंद्र प्रसाद सैन थे, उन्होंने केंद्र की योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी 
कार्य क्रम के संयोजक एवं स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल तेवडी अध्यक्ष दाताराम गुर्जर ने कार्य क्रम का संचालन करते हुए युवा मण्डलों कि गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला, इस अवसर पर शिक्षा विद् ताराचंद सैनी,धर्मपाल जी, सरपंच मीनाक्षी देवी, रामस्वरूप गुर्जर, कमलेश, विशाल भामोद, हरिपाल का करना,श्रीकृष्ण यादव, विनोद अवाना, 
राधेश्याम, विजय, शिवराम, आदि उपस्थित हुए