ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव ऐप की लॉन्चिंग 

अब मोबाइल से खरीदना बेचना हुआ और आसान 


जयपुर (स्मार्ट समाचार) यह बात सत्य ही है कि जिस भी किसी चीज के भारत पीछे पड़ जाता है । उसमें नंबर वन बनकर ही रहता है।  यह बात भारत भर में बढ़ रही मोबाइल क्रांति के कारण सत्य साबित हो रही है।  वही अन्य देशों ने भी  सर्वे में भी माना है कि भारत सोशियल मीडिया में नंबर वन बनता जा रहा है । वही एक युवा ने दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए गांव ऐप की लॉन्चिंग की गई है।  ऐप डायरेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव ऐप की लॉन्चिंग की गई है । जिसमें लोगों को प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके ऐप से जुड़ना होगा । वही उसमें खरीदने बेचने के लिए जिस किसी भी सामान को खरीदना बेचना है । उसकी डिटेल्स मूल्य आदि। जानकारी  डालकर के अपना मूल्य खुद तय कर सकता है । वही पसंद के अनुसार वह खरीद भी सकता है।   ऐप में काफी संख्या में ग्राहक भी मिल जाएंगे । जिससे उसको सुलभता से मिलने के साथ साथ सस्ता भी मिलेगा ।ऐप्प में ट्रैक्टर,  मोबाइल , बाइक ,प्लॉट , पशु अनाज , संपत्ति किराए पर देना,  लैपटॉप,  नौकरियां , पुस्तकें,  कारपेंटर , मिस्त्री , हेल्पर आदि काफी सभी सुविधाएं उसको एक फोन कॉल पर मिल सकेंगे । बस जरूरत इस बात की है ।  मोबाइल ऐप में जाकर के डिटेल डालने की । वही एप्प संचालको  ने बताया कि एप्प को काफी लोग का डाऊनलोड कर रहे है।  काफी लोगों ने डाउनलोड किया है ।वह इसमें खरीदने बेचने की प्रक्रिया जारी है।