जयपुर(स्मार्ट समाचार) राजस्थान आवासन मंडल योजना की सफलता और मंडल के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष में 22 से 24 फरवरी तक स्वर्ण जयंती उत्सव मनाएगा। उत्सव की शुरुआत शनिवार को अणुविभा केन्द्र और mnit में रक्तदान शिविर के साथ होगी। वही मानसरो के द्वारकादास पार्क में मंडल के संस्थापक अध्यक्ष द्वारकादास की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करेंगे ।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह के तहत 22 फरवरी को प्रदेश के 19 शहरों में 25 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा वहीं 23 फरवरी को बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्ण जयंती योजना के के बंपर ड्रॉ में कार जीतने वालों को मुख्यमंत्री के हाथों गाड़ियों की चाबी सौंपी जाएगी।
मिलेगी नई परियोजनाओं की सौगातें
हाउसिंग बोर्ड की कई परियोजनाओं का मुख्यमंत्री शिलान्यास व घोषणा भी करेंगे। 23 फरवरी को शाम को बॉलीवुड नाइट में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण और अलका याग्निक प्रसूति कर देंगे ।