जालसू पंचायत समिति की ब्लॉक स्तरीय वॉकपीठ संगोष्ठी में भाग लेते संस्था प्रधान, संबोधित करते वक्ता,  व सम्मानित संस्था प्रधान

राजावास (स्मार्ट समाचार).जयपुर चौमू राजमार्ग पर राजावास गांव के पास एक निजी स्कूल में बुधवार को दो दिवसीय जालसू पंचायत समिति की ब्लॉक स्तरीय राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की वॉकपीठ संगोष्ठी का समापन समारोह आयोजित हुआ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जालसू मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र कुमार लाटा ने की।  सचिव रामलाल जाट ने बताया कि इस मौके पर जालसू पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने संगोष्ठी में भाग लिया।


 इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा ने सभी संस्था प्रधानों को संबोधित किया व सत्रांत के अंत में की गई व वॉकपीठ संगोष्ठी में शर्मा ने कहा कि सभी संस्था प्रधानों को कहा की छात्र छात्राओं को सरकारी विद्यालय से ज्यादा से ज्यादा जोड़ना चाहिए । वहीं शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देना चाहिए । व सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाना चाहिये । जिससे कि ग्रामीण बच्चे सरकारी स्कूलों से ज्यादा से ज्यादा जुड़े । वही समय-समय पर छात्र छात्राओं के परिजनों को विद्यालय में आमंत्रित किया जाना चाहिये । व उनकी रिपोर्ट कार्ड का अध्ययन कराया जाना चाहिये । जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। इस मौके पर समाजसेवी कन्हैयालाल शर्मा,संस्था प्रधान  छोटूलाल सैनी सहित संस्था प्रधानों ने भाग लिया । इस मौके पर पूर्व संस्था प्रधानों को भी वॉकपीठ संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया।  जहां सभी पूर्व संस्था प्रधानों को सम्मानित किया गया।  इस मौके पर थाना इंचार्ज रमेश सैनी भी मौजूद रहे ।