जरूरतमंदों की सेवा से मनुष्य का जीवन महान बनता है

टाटियावास के गुरु संदीपन आश्रम में कंप्यूटर कक्ष व भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित


राजावास(स्मार्ट समाचार)  जयपुर चौमू राजमार्ग पर ग्राम टांटियावास में स्थित भारतीय जन सेवा प्रतिष्ठान द्वारा संचालित गुरु संदीपन आश्रम में रविवार को कंप्यूटर कक्ष व नवनिर्मित भवन का सिलाई केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह अरुण गुप्ता रहे। अध्यक्षता रेणु राजवंशी गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि चौमू विधायक रामलाल शर्मा , भाजपा युवा नेता श्याम शर्मा रहे । वही सीयाराम दास जी की बगीची के महंत श्री हरिशंकर दास महाराज ने अपने उद्बोधन दिये । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। वही कंप्यूटर कक्ष का सभी अतिथियों ने बटन दबाकर उद्घाटन किया।  संचालक रामजीलाल ने बताया कि इस मौके पर लाखों रुपये की लागत से निर्मित भवन का भी लोकार्पण किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि अरुण गुप्ता ने कहा कि मानव को हमेशा परमार्थ के लिए कार्य करते रहना चाहिये।  इससे मनुष्य की दोनों युग सुधरते हैं । वही विधायक रामलाल शर्मा ने भी आश्रम का एक करोड़ की लागत से बनने वाला सम्पूर्ण परिकल्पित भवन के लिये भामाशाहो से ज्यादा से ज्यादा दान देने को प्रेरित किया।वही महाराज हरिशंकर दास ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश विकट स्थिति से गुजर रहा है । देश की पंचवर्षीय योजनाएं फेल हो रही है।  देश ठेकेदारों व नेताओं की भरोसे चल रहा है । अतः देश हित में अच्छे लोगों को आगे आने की जरूरत है।  आश्रम के छात्रों द्वारा पिरामिड के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । व आतंकवादियों व सेना की मुठभेड़ का मंचन किया गया। भारतीय सैनिकों पर अचानक से आतंकवादियों ने हमला कर दिया । जहां भारतीय सैनिकों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया । वही आश्रम के छात्रों द्वारा इस प्रकार के रिहर्सल करने पर अतिथियों ने भी काफी सराहा।  वहीं इस मौके पर केंद्रीय विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री आनंद प्रकाश गोयल,  विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ठाकुर भवानी सिंह टांटियावास, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल लाल,  प्रांत संगठन मंत्री राजाराम , प्रांतीय मंत्री किशोरी लाल मीणा,  व भामाशाह सुरेंद्र गुप्ता , महेंद्र गुप्ता,  जीएल खुराना , राजकुमार गुप्ता , श्रीराम भूखमारिया, हेमेंद्र वशिष्ट , मामराज शर्मा , रामकरण कुमावत , रणजीत सोलेट आदि कई अतिथि मौजूद थे । वहीं मंच संचालन महेश भारद्वाज ने किया।