विशाल साप्ताहिक निशुल्क चिकित्सा शिविर।
चौंमू (स्मार्ट समाचार )शहर के जयपुर रोड गणेश विहार द्वितीय में स्थित जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल में मीरा सेवा संस्थान के सानिध्य में साप्ताहिक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे सप्ताह 1 मार्च से 7 मार्च तक बिना ऑपरेशन रीड की हड्डी की समस्या,घुटने, कमर ,गर्दन दर्द एवं लकवा, रिंगन बाय ,गठिया बाय स्लिप डिस्क, बच्चों की अपने आप नहीं चलने फिरने की समस्या या अपंगता का निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया जाएगा तथा शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों को अगले 6 माह तक फिजियोथेरेपी मात्र ₹100 में एवं सभी प्रकार की खून की जाचो में 30% एवं डिजिटल एक्सरे पर 20% छूट दी जाएगी एवं एडवांस कॉन्बिनेशन थेरेपी और भी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ।