जेएस स्किन केयर सेंटर द्वारा गुप्त रोग ,सफेद दाग, एलर्जी, चर्म रोग का शिविर का आयोजन किया जा रहा है

 चोमू(स्मार्ट समाचार)शहर के रींगस रोड ओम धर्म कांटे के सामने स्थित जे एस स्किन केयर सेंटर द्वारा नियमित परामर्श  दिया जा रहा है। SMS hospital डॉ. अंशुल महेश्वरी ने बताया कि  चरम रोग ,एलर्जी, गुप्त रोग, कील मुंहासे, सफेद दाग, फंगल संक्रमण (दाद),नाखूनों की बीमारी, झुरिया, बालों का झड़ना एवं रूसी , सोरायसिस, खाज खुजली,  बालों का प्रत्यारोपण, लेजर द्वारा इलाज, तिल और  मरसे , शरीर से टैटू हटाना, केमिकल पीलिंग आदि का सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है।


निदेशक महेंद्र कुमार सैनी ने  बताया कि चोमू का एकमात्र   हॉस्पिटल  जो विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा लेजर एवं हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का भी इलाज किया जाता है। हमारे यहां डॉक्टर सोमवार से शनिवार 9:00 से 2:00 तक सेवाएं देते हैं।