चोमू(स्मार्ट समाचार) शहर के राधा स्वामी बाग स्थित प्रताप कार प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रेनो संबंध कार्यक्रम का आयोजन कल शाम 6:00 से आयोजित किया जाएगा। शोरूम के रिपुदमन सिंह व लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि समारोह में पंचायत समिति गोविंदगढ़, जालसू और आमेर के नवनिर्वाचित सरपंचों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही चोमू विधानसभा के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ जो कंपनी से जुड़े हुए ग्राहक हैं उनको भी सम्मानित किया जाएगा। दौरान गाड़ियों की तुरंत बुकिंग कराने पर आकर्षक गिफ्ट, फाइनेंस और एक्सचेंज की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। समारोह में गेम्स एवं फन एक्टिविटी म्यूजिक का भी कार्यक्रम होगा।