अजीतगढ़(स्मार्ट समाचार) कस्बे के नीमकाथाना रोड स्थित त्रिवेणी कैरियर इंस्टुटेशन पर नवचयनित प्रतिभाओ का सम्मान समारोह निदेशक रामधन यादव की अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रेलवे में नवचयनित मनोज पचार,राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक सेकंड ग्रेड संस्कृत विषय मे चयनित योगेश शर्मा एवँ प्रधानाध्यापक विजय सिंह चौधरी का सम्मान किया गया।
उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विजय सिंह चौधरी ने कहा कि कठोर मेहनत से ही हमे लक्ष्य ही प्राप्ति होती हैं, उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।संस्था सह निदेशक रामसिंह यादव के नेतृत्व में उपस्थित प्रतिभाओ को साफा,माला पहनाकर एवं मुँह मीठा करवाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अन्तर्राष्टीय मानवाधिकार एसोसिएसन तहसील अध्यक्ष रणजीत सिंह बाँकावत,संजय शर्मा,किशन लाल यादव,मेघा सैनी सहित सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे।