भीलवाड़ा (स्मार्ट समाचार )ग्राम पंचायत कोशीथल के सीनियर स्कूल मै 10 वी व 12वी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मोहम्मद सरीफ ,सरपंच नवरत्न सालवी व उपसरपंच भैरू , विनोद पालीवाल, जयंतीलाल कोशीथल, धनराज जाट, भवर लाल सुथार, खैमराज मारु, प्रवीन बानू छिपा, प्रधानाचार्य सरोज , डॉ अरुणा थे।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने कहा कि आज हमारे देश की शान विद्यार्थी हैं उन पर हम गर्व करते हैं आज हमारे देश में बालिका उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है एमके विशेष अतिथि गणेश लाल पटवारी सा विशेष सहयोगी बद्रीलाल लुहार,राम सहाय माली, संजय पालीवाल, रमेश,स्कूल स्टाप व गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l