जयपुर(स्मार्ट समाचार) विश्वकर्मा पुलिस थाना में एक कोल्ड स्टोरेज से लाखों रुपए का माल चोरी होने का मामला सामने आया है इस संबंध में दलहन व्यापारी ताराचंद टेक वाली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने चौला दाल को सुरक्षित रखने के लिए 2017 में चांदपोल अनाज मंडी स्थित कोल्ड स्टोरेज में रखवाया था उसने करीब 400 कट्टे जमा कराए थे। जिनमें से 115 कट्टे में वापस ले लिए थे बाकी 285 कट्टे कोल्ड स्टोरेज में ही थे जनवरी में लेने गया को कोल्ड स्टोरेज मालिक ने पट्टे देने से मना कर दिया पीड़ित का आरोप है कि कोल्ड स्टोरेज उनका माल हड़प लिया है जबकि वह स्टोरेज का चार्ज जमा करवा चुका है।