बूंदी(स्मार्ट समाचार) शहर के मालन मासी बालाजी के पास माली समाज 2020 के नवनिर्वाचित सरपंचों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा नियुक्त उप जिला कलेक्टर फूलचंद सैनी थे। समारोह की अध्यक्षता कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के संयोजक धन्ना लाल सैनी ने की। मुख्य अतिथि ने सरपंचों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर परअध्यक्ष नंदकिशोर सैनी,सचिव योगेंद्र सैनी ,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी ,उप कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी ,महामंत्री हेमराज सैनी ,सयोजक सोनू, सुमन ,रजनी सैनी सरपंच, ठीकरदा , कैलाश सैनी सरपंच, सादेडा़, रामलाल सैनी सरपंच, रामगंजबालाजी, सोनिया सैनी, सरपंच, सतूर,मुकेश पटेल सरपंच, सिलोर,धनराज सैनी सरपंच, ऊमर, सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे।