चौमु के रिसाणी गाॅव में एक निजी स्कूल मे महाराज गजानन्द देवीउपासक के सानिध्य में मातृ-पितृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी बच्चों ने अपने मात -पिता की पूजन की। महाराज गजानन्द देवी उपासक ने अपने प्रवचनों में कहा कि जो मनुष्य माता- पिता की पूजा सेवा करता है। उसे चार धाम यात्रा करने के समान फल प्राप्त होता है। शिव पुराण के अनुसार भगवान गणपति ने सबसे पहले शिव जी की आराधना की थी। जो संसार में सबसे पहले पूज्य है। इस मौके पर कैलाश यादव भंवर लाल, मदन जाट, शिशपाल मीणा, प्रभु मीणा आदि ने अपने विचार प्रकट किये।