जयपुर(स्मार्ट समाचार) आरपीए स्थित पुलिस क्वार्टर से स्कूटी से ड्यूटी जा रही महिला कांस्टेबल को कचरे से भरे डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुई कांस्टेबल को राहगीरों ने कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच उत्तर थाना पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हादसा पीतल फैक्ट्री के पास हुआ था। मृतका पूजा चौधरी (23) दायल की नांगल पाटन सीकर की रहने वाली थी। वह जयपुर कमिश्नरेट भर्ती सेल में तैनात थी। शनिवार दोपहर 1.15 बजे पूजा स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही थी। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार नगर निगम के डम्पर ने टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गई। डम्पर का टायर उसके कंधे के ऊपर से निकल गया। हादसे के बाद चालक डम्पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डम्पर को शास्त्री नगर थाने में खड़ा करवाया। मृतका के भाई दीपक चौधरी ने वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।