कालाडेरा (स्मार्ट समाचार) रेनवाल मार्ग पर स्थित मंडा उद्योगी क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस चौकी उद्घाटन में मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दन्त शर्मा थें। उद्घाटन में पूजा अर्चना करके एवं फीता काटकर पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया। इस पर एडिशनल एसपी ज्ञान चन्द यादव, एडिशनल एसपी जयपुर यातायात सुलेश चौधरी, डीवाईएसपी संदीप सारस्वत ,गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ,कालाडेरा थाना प्रभारी धर्म सिंह, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको जयपुर आर के सिंह रुहेला, रीको एईएन महेन्द्र शंकर, मंडा भिंडा सरपंच सरिता जोशी ,कृष्णकांत जोशी ,सौरभ बैराठी,सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थें ।