चोमू नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत कराने की मांग को लेकर चौमू नगर परिषद बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी से मोरीजा रोड स्थित गोठवाल भवन कांग्रेस कार्यालय मैं मुलाकात कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि चोमू नगरपालिका के स्थापना 1944 में की गई थी । परंतु वर्तमान में चौमू की आबादी करीब एक लाख से अधिक हो गई है। इसलिए चोमू नगरपालिका को नगर परिषद मे क्रमोन्नत किया जाना चाहिए।
समिति के प्रवक्ता राजेश वर्मा ने बताया कि नगर परिषद बनने पर विकास के आवंटित होने वाले बजट में बढ़ोतरी होगी ।
परिषद के विकास हेतु 1 करोड रूपए का सालाना बजट मिलेगा सभापति के वित्तीय पावर में बढ़ोतरी होगी ।
पार्षदों को पार्षद घोष मिलेगा जिससे वह अपने वार्ड में आवश्यकता अनुसार विकास करवा सकेंगे ।
ज्ञापन के माध्यम से आगामी बजट सत्र एवं होने वाले नगर पालिका चुनाव से पूर्व चोमू नगरपालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत करवाने की मांग की
इस पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत करवाने हेतु पुरजोर प्रयास करने का आश्वासन दिया।