पंडित रविंद्र आचार्य अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता के नेतृत्व में अध्यक्ष आशीष  तिवाड़ी और महामंत्री भंडारी  को माला व गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया


चोमू  (स्मार्ट समाचार ) प्रेस क्लब के चुनाव में सर्व सहमति से आशीष तिवाड़ी  को अध्यक्ष और बीएल भंडारी  को लगातार  नवी वार सर्व सहमति से महामंत्री बनने पर  चोमू कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर पंडित रविंद्र आचार्य अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता के नेतृत्व में आशीष  तिवाड़ी और भंडारी  को माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया और उनको हार्दिक शुभकामनाएं दी और बाबा श्याम की कृपा बनी रहे ।इस अवसर पर रविंद्र आचार्य ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में यह अपनी कलम से सही सच्चाई लिखें   जनहित में कार्य करें और सही बात को यह लिखें ताकि सभी को लाभ मिले । इसी कार्यक्रम में चोमू नगर कांग्रेस कमेटी ए सी विभाग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा पूर्व चेयरमैन नानूराम सैनी जयपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष छितर मल  जलूथरिया शिवसेना के उप जिला प्रमुख  राकेश तंबोली अमर सैनी रवि भंडारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे