चौमुं (स्मार्ट समाचार ) जयपुर ग्रामीण की सबसे बड़ी संस्था पत्रकार संस्था चौमुं के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कमलेश शर्मा को लगातार दूसरी बार चुना गया । संस्था के सभी सदस्य इस चुनाव में भागीदारी निभाते हुए इस चुनाव को शांति से सफल बनाने में कामयाब रहे । जहां यह चुनाव जयपुर ग्रामीण के सैकड़ों पत्रकारों की मौजूदगी में आयोजित किया गया ।
इस चुनाव में संस्था के संरक्षक दिनेश कुमावत ने बताया कि " 2 वर्ष के लिए यह चुनाव संस्था द्वारा करवाए जाते हैं जिसमें संस्था के सभी सदस्य मिलकर अध्यक्ष को चुनते हैं एवं अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी बनाकर संस्था को सुपुर्द करता है।
जहां इस चुनाव की सरगर्मी राजधानी के शहरी और ग्रामीण पत्रकारों के बीच थी वहीं आम लोगों में भी यह उत्सुकता थी। कि कौन बनेगा पत्रकार संस्था का अध्यक्ष । प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों द्वारा इस चुनाव को शांति और सौहार्द से करवाया गया । जहां इस चुनाव को संपन्न करवाने के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में पत्रकार संस्था के संरक्षक दिनेश कुमावत, संस्था के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा एवं सुनील पाराशर इस चुनाव में चुनाव अधिकारी के रूप में रहे ।
इस अवसर पर अजय पारीक मनीष यादव, सतीश शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, सुशील कुमार अग्रवाल, मदन सैनी ,विकास शर्मा, राजेंद्र सैनी ,राम गोपाल कुमावत, भंवर सैनी, गोविंद प्रसाद तिवारी, पंकज बागड़ा, गुलाब बागोरिया ,घनश्याम वर्मा, नित्यानंद शर्मा, सोनू शर्मा ,राजेश स्वामी ,डिंपल शर्मा, करुणानिधि ,अशोक शर्मा, उस्मान, यूनुस खान, रमेश चंद कुमावत ,विष्णु कुमावत सहित आदि पत्रकार मौजूद थे।