पुत्र व पुत्री के विवाह के लिए ₹300000 दिए जाएंगे -मनीष यादव

पत्रकार संस्था चौमु के द्विवार्षिक चुनाव 2020-22 के अध्यक्ष पद के लिए पत्रकार संस्था के महामंत्री व  पंजाब केसरी , संध्या ज्योति दर्पण के संवाददाता मनीष यादव कई सालों से पत्रकारिता में व संस्था के प्रति उनकी  भूमिका  महत्वपूर्ण रही है।


 अध्यक्ष पद  उम्मीदवार मनीष यादव ने चुनाव घोषणा पत्र में बताया कि 


1:- सभी सदस्यो के पुत्र व पुत्री के विवाह के लिए   3 लाख रूपये ।


2:- लडकी की शादी में संस्था की और से 11 हजार रुपये कन्या दान दिया जायेगा।
3:-संस्था के सदस्यों के परिवार के लिए पांच हास्पिटल मे मुफ्त या रियायती दरों पर इलाज के लिए प्रयास ।


4:- संस्था के सदस्यों  के पुत्र -पुत्री को पांच नामी विधालय मे आधी फिस मे पढाई ।
5:- संस्था का अपना स्वय के ऑफिस के लिए भरपूर प्रयास।


 6:- पांच लाख का बिमा करवाने का प्रयास किया जायेगा