आमेर(स्मार्ट समाचार) तहसील के ग्राम राजावास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह आमेर कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत सहदेव शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ आये हुए अतिथियों ने मॉ सरस्वती के मन्दिर में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में विधालय की छात्राओ ने नाच गान एवं नृत्य की प्रस्तुती दी।विशिष्ट अतिथि पीसीसी सचिव, सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।
जिलाध्यक्ष जयपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस बंशीधर सैनी, रामपुरा डाबडी सरपंच शैलेष बौहरा, स्थानीय सरपंच मिनाक्षी मीणा पप्पूलाल सैनी विधालय प्रधानाचार्य रामलाल जाट पूर्व सरपंच सुमित्रा बुनकर मेहता कालेज डायरेक्टर राधेश्याम मेहता सरपंच प्रतिनिधि जयपाल परसवाल भामाशाह कन्हैयालाल शर्मा चौथमल कुमावत प्रहलाद जागिंड भैरूलाल रुण्डला राजेन्द्र कुमार बौहरा रामकुमार सुरज्ञान गुलिया रमेश बायला रमेश देवन्दा शिवराज उदय बाबुलाल सुण्डा मनिष गुलिया सहित अन्य लोंग मौजूद थे।