चोमू (स्मार्ट समाचार)जयपुर चौमु राजमार्ग रामपुरा डाबड़ी पर इन दिनों चल रहे राजमार्ग मरम्मत कार्य कारण फैलने वाले क्रकीट से हादसे की संभावना बढ़ गई है। राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर पैच वर्क कार्य किया जा रहा है । इससे पैच वर्क के दौरान गड्ढों से निकलने वाले क्रकीट राजमार्ग पर बिखर जाता है इसे हादसे होने की संभावनाएं बढ़ गई है ।