राष्ट्रीय राजमार्ग 52 का मरम्मत कार्य तीव्र गति से चालू हुआ। स्मार्ट समाचार पत्र ने 18 फरवरी को खबर प्रकाशित किया था खबर का असर
चोमू (स्मार्ट समाचार) राष्ट्रीय राजमार्ग nh52 स्थित रामपुरा डाबड़ी पुलिया पर मरम्मत कार्य धीमी होने कारण बढ़ने लगे सड़क हादसे को स्मार्ट समाचार पत्र ने खबर को 18 फरवरी 2020 को प्रकाशित किया था ।खबर को प्रकाशित होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग व टोल प्रशासन हरकत में आया और तुरंत प्रभाव से बंद पड़े कार्यों को चालू करवाया।
वाहन चालक रतन सिंह व मनीषा अग्रवाल ने स्मार्ट समाचार पत्र को धन्यवाद दिया।