सीकर ( स्मार्ट समाचार ) लक्ष्मणगढ़ के ग्राम पंचायत खुड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव आयोजित मनाया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा थे । शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान में एक अपनी पहचान है क्योंकि आज शेखावाटी क्षेत्र से हमारे देश की सीमाओं में तैनात नौजवानों की अहम भूमिका है। इसी दौरान छात्र-छात्राओं ग्राम वासियों की मांग पर शिक्षा मंत्री ने कृषि विज्ञान विषय खोलने की घोषणा की। इस अवसर पर हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।