smart Samachar network
जयपुर@ शहर के नाड़ी का फाटक स्थित चाणक्य स्कूल के सामने श्री गिरिराज धरण सेवा परिवार समिति द्वारा द्वितीय फागोत्सव मनाया जाएगा। रविकांत विजय, हंसा राजेश जांगिड़ ने बताया कि श्याम भक्तों द्वारा 29 फरवरी 2020 को रात्रि 8:15 बजे से भजन गायकों द्वारा श्याम भजन प्रस्तुत किए जाएंगे इस अवसर पर गायक कलाकार अनु मिश्रा, पुरुषोत्तम बृजवासी, इशिका बरथूनिया , कुमार शिवा, महेश परमार ,मौजूद रहेंगे ।