Skip to main content
श्री प्रेम भाया सरकार के फागोत्सव 15 से
- फागुन माह में श्री प्रेम भाया मंडल समिति की ओर से जयपुर शहर के विभिन्न मंदिरों में फागुन उत्सव आयोजन किए जाएंगे । समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि फाग उत्सव का शुभारंभ 15 फरवरी को चांदपोल बाजार जय लाल मुंशी का रास्ता ,युगल कुटीर मंदिर श्री प्रेम भाया मैं होगा। कार्यक्रम रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक भक्त संगीत के साथ मनाया जाएगा। इन फाग उत्सव में भक्त शिरोमणि युगल सरकार के रचित फाग लीलाओं से ठाकुर जी को रिझाया जाएगा। फूलों की होली खेली जाएगी।