राजावास(स्मार्ट समाचार) ग्राम पंचायत राजावास की सोमवार को पाक्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक सरपंच मीनाक्षी मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । वहीं इस मौके पर सचिव नाथूराम बुनकर ने बताया कि बैठक में गांव में अनेक विकास कार्यों के लिये प्रस्ताव लिये गये। वहीं मोठु का बास में पेयजल लाइन के लिये डाली जा रही लोहे की पाइप लाईन गुणवत्ता के अनुरूप डलवा कर सम्पूर्ण गांव में पाइपलाइन की जांच की गई । इस मौके पर उप सरपंच गुल्लाराम यादव , वार्ड पंच रामस्वरूप सुंडा, आदि सहित कई लोग मौजूद थे ।
इस मौके पर राजावास ग्राम पंचायत के शिक्षित युवाओं ने बस स्टैंड या आसपास के क्षेत्र में वातानुकूलित लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । मनीष गुलिया ने बताया कि सरपंच को ज्ञापन सौंपकर सरपंच की घोषणा के अनुरूप ही मांग की गई है। ज्ञापन में बताया कि भारतीय संविधान की अनुसूची 11 में वर्णित 29 क्रमांक पर पंचायती राज को अपने क्षेत्र में पुस्तकालय भवन तैयार करवाने का अधिकार है । इसलिए क्षेत्र में पुस्तकालय बनवा कर शिक्षित यूवाओ को लाभ देवे।