चौमु@ शहर के जयपुर रोड गणेश विहार द्वितीय में स्थित जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल में मीरा सेवा संस्थान के सानिध्य में आयोजित साप्ताहिक चिकित्सा शिविर में 147 मरीजों ने लाभ उठाया । हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर आर.के. सैनी ने बताया कि शिविर में 80 मरीजों ने रीड की हड्डी एवं घुटने की समस्या के लिए बिना ऑपरेशन इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। बाकी के मरीजों की समस्या जैसे कमर ,घुटना ,गर्दन दर्द ,लकवा ,बच्चों की अपंगता रीड की हड्डी में डिस्क ,नस या छल्लो की समस्या का ड्राई नीडलिंग, एडवांस फिजियोथेरेपी, कपिंग थेरेपी ,ओस्टियोपेथी से इलाज किया गया।