जयपुर @ पदमपुरा बाडा़ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर की ओर से चल रहे छ: दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण संयोजक शिविर का हुआ। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहप्रभारी विवेक बंसल , हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौड़ चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ,शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ,एआईसीसी के प्रशिक्षण विभाग के संयोजक सचिनराव ,एआईसीसी सचिव महेंद्र जोशी आदि नेताओं ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने विचारों से अवगत कराया।
प्रशिक्षण शिविर में संगठन महासचिव महेश शर्मा , प्रशिक्षण विभाग के संयोजक कुलदीप इंदौरा ,अजीत सिंह शेखावत, पीसीसी सचिव मोहन डागर, जसवंत गुर्जर, आर सी चौधरी, प्रशांत शर्मा, राजेश चौधरी ,अखलेश अत्री,आदि उपस्थित थे।