अखिल भारतीय राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने 11 हजार  चिकित्सकों का एक दिन का वेतन देने की घोषणा की

जयपुर (स्मार्ट समाचार)  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से  सोमवार को अखिल भारतीय राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने भेंट की एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष एन कोविड 19  में चिकित्सक संघ से जुड़े 11 हजार चिकित्सकों के 1 दिन के वेतन का अंशदान देने के निर्णय  की घोषणा की। 


डॉ. शर्मा ने इस निर्णय के लिए डॉ. अजय चौधरी एवं संघ से जुड़े प्रदेश के सभी चिकित्सकों को साधुवाद दिया । उन्होंने कहा कि इस वैश्विक आपदा की स्थिति का मुकाबला करने के लिए प्रदेश के चिकित्सक तत्परता और सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं।  उन्होंने चिकित्सकों की सेवाओं की सराहना करते हुए निरंतर इसी तरह कार्य कर आमजन की सेवा करने का आवाहन किया। 

चिकित्सक संघ अध्यक्ष ने बताया कि 11 हजार चिकित्सकों के 1 दिन के वेतन की कुल राशि लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपए है । उन्होंने बताया कि प्रदेश में  इस वैश्विक आपदा का मुकाबला करने में चिकित्सक संघ के सभी सदस्यों द्वारा पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से प्रदेश वासियों की सेवा करने के लिए आश्वस्त किया।