धार्मिक आयोजनों से आती है खुशहाली : ओंकारदास जी महाराज

चोमू@ ग्राम सिंगोद के पंचमुखी हनुमान मंदिर आश्रम देवनगरी  मैं रविवार को ग्रामीणों ने श्रीराम रूद्र मारुती महायज्ञ एवं सीतारामजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर  बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचमुखी हनुमानमंदिर आश्रम महंत श्री श्री 1008 ओंकारदास जी महाराज ने कहा धार्मिक आयोजनों से खुशहाली आती है। यज्ञ से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं यज्ञ करने से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है । बैठक में  यज्ञाचार्य पंडित चिरंजी लाल शास्त्री ने बताया यज्ञ भूमिपूजन ध्वज स्थापना 13 मार्च को षोडशोपचार पूजन के साथ होगी एवं यज्ञ पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। 109  कुण्डात्मक श्रीराम रूद्र मारुती महायज्ञ का आयोजन आगामी 26 मई से शुरू होगा। और 3 जून को पूर्णाहुति होगी । इसके चलते 28 मई को सीताराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन रखा गया है। यज्ञ आयोजन को लेकर ग्रामीणों मैं  बड़ा ही  उत्साह देखा गया। जिसके चलते  श्रीराम रूद्र मारुती महायज्ञ कमेटी का गठन किया गया। और यज्ञ को  सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी l