होली स्नेह मिलन समारोह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

चोमू (स्मार्ट समाचार)  ग्राम बावड़ी स्थित जमुवाय माता मंदिर प्रांगण परिसर में रायसल मंच खंडेला एवं जमुवाय  फाउंडेशन बावड़ी के  तत्वाधान राजपूत समाज का होली स्नेह मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशमंत्री  एवं शाहपुरा राजकुमार देवायुष सिंह शाहपुरा ने कही समारोह में राजपूत समाज के लोगों को संबोधित करते  सिंह ने कहा कि महारावशेखा जी ने शेखावाटी की स्थापना की थी। महाराव शेखा नारी शक्ति के  प्रतिक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़तकनेक  ठाकुर साहब मानदाता सिंह  ने की समारोह में  सिंह ने कहा शिक्षित महिला ही राजपूत समाज की दिशा बदल सकती है। राजपूत समाज का विकास आपसी समन्वय से ही  संभव है। समारोह में विशिष्ट अतिथी छात्र फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि राजपूत समाज के युवा वर्ग सही दिशा में कार्य करें। कार्यक्रम में विशिष्टअतिथि खंडेला रायसल मंच अध्यक्ष उमराव सिंह जोरावरनगर,  एडवोकेट जितेंद्र सिंह , उमेद सिंह टकरिया ,बजरंगसिंह खेजरोली ,कंपाउंडर मूलसिंह बरसिंहपुरा, रूप सिंह बावडी ,किशन सिंह बावडी, राजेंद्र सिंह पलसाना, शक्ति सिंह बरसिंहपुरा ,भंवर सिंह जाजोद, हरिसिंह ,किशोर सिंह  सहित सैकड़ों राजपूत लोग  ने विचार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में मंच का संचालन बोदूसिंह  शेखावत ने किया।समारोह में ग्राम बावड़ी  रींगस, पलसाना, जाजोद ,अलौदा बरसिंहपुरा, राजपुरा ,मकसूदपुरा, ठीकरिया, गुडा, महरोली ,लाखनी, चोमू पुरोहितान सहित अनेक गांव के राजपूत समाज के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।


इनका हुआ सम्मान


समारोह में अतिथियों ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि मैं पलसाना सरपंच रूपसिंह शेखावत, केरपुरा ग्राम पंचायत सरपंच भंवरसिंह बरसिंहपुरा, उपसरपंच बजरंगसिंह चोमू पुरोहितान, उपसरपंच गोकुलसिंह एवं खेलजगत में निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर दीपेंद्र सिंह एवं राजस्थान महिला क्रिकेट टीम चयन होने पर डिंपल शेखावत चिकित्सा सेवा में चिकित्सक पद पर चयन होने पर भवानी सिंह  विद्युत विभाग में चयन होने पर जितेंद्र सिंह का  अतिथियों ने माल्यार्पण व साफा स्मृतिदिन देकर सम्मानित किया।