नई दिल्ली(स्मार्ट समाचार) देश में कोरोना वायरस को लेकर आम नागरिक व प्रशासन चिंता में है इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि 21 दिन यानी (14 अप्रैल) तक आप अपने घर में ही रहे। इसी को लेकर इंडिया टीवी के मालिक विशिष्ट पत्रकार रजत शर्मा ने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया कि जरा मोदी जी की चतुराई देखिए, घर में रहने के 21 दिन में से 6 तो शनिवार रविवार है 5 छुट्टियां गुडी पड़वा रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और अंबेडकर जयंती की है काम का नुकसान सिर्फ 10 दिन का आम के आम गुठलियों के दाम। यह ट्वीट होते ही प्राइवेट कर्मचारी व गवर्नमेंट कर्मचारी कैलेंडर 2020 को लेकर बैठ गए और छुट्टियां गिरने में चालू हो गए।