के फेक्टर डांस एंड इवेंट का हुआ शुभारंभ

चौमूं (स्मार्ट समाचार ) शहर के नया बाजार स्थित श्री प्लाजा में शुक्रवार को के फेक्टर डांस एंड इवेंट का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इवेंट आयोजित सुरेश कुमावत, पुनीत अग्रवाल, के.के सिंह ने बताया कि इस इवेंट के माध्यम से विद्यार्थियों को आगे लाने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में राजस्थानी फिल्म कलाकार श्रवण सागर ने कहा कि इस इवेंट के जरिए उनकी आने वाली फिल्म में 10 लड़के लड़कियों का चयन किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत व पूर्व पालिका अध्यक्ष आशीष दुसाद ने बताया कि ऐसी डांस क्लास द्वारा प्रतिभाओं को तराश कर आगे बढ़ना चाहिए। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, राजस्थानी फिल्म डायरेक्टर पीएम डूडी व संजय ढाका ने बताया कि यह डांस क्लास प्रतिभाओं के लिए एक प्लेटफार्म बनाने का काम करेगी। इस दौरान बालचंद कुमावत, रजत शर्मा, मोहन सैनी, महेश, पंकज बागड़ा, जितेंद्र विजय, विनय, गणेश कुमावत, महेश कुमावत, बंटी जांगिड़, सनोज कुमावत, नीलम देवी, ज्योति कुमावत, शंकर कुमावत आदि मौजूद रहे।