राजावास @ जयपुर चौमू राजमार्ग पर स्थित बड़पीपली जयपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 1 में कुमावतो की ढाणी में नगर निगम की ओर से घर घर दवा का छिड़काव किया गया। पूर्व पार्षद सीएम शर्मा ने बताया कि नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर 1 में कोरोना वायरस के बचाव के लिये घर घर जा कर दवा का छिड़काव किया जा रहा है । रविवार को कोठोत्या की ढाणी , बोहरा वाली, कुमावतो की ढाणी , कपूरियों की ढाणी आदि में फायर ब्रिगेड की सहायता से दवा का छिड़काव किया जा रहा है। वही दवा के छिड़काव के समय काफी लोग एक जगह एकत्रित हो गये । वहीं पूर्व पार्षद सीएम शर्मा के कहने पर बार बार कहने पर लोग अंदर गये। वहीं पार्षद शर्मा ने बताया कि दवा का छिड़काव निरंतर जारी रहेगा । जो पूरे वार्ड नंबर 1 में किया जायेगा ।