आमेर@ तहसील के ग्राम राजावास सीकर रोड पर पीसीसी सचिव, सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर ने आमजन को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया एवं बचाव व सावधानियों के बारे बताया। डागर ने कहा कि सरकार भी इस वायरस को लेकर संवेदनशील हैं आप और हम सब कोरोना वायरस से लडेगे। आप सभी स्वच्छता का पालन कर इस वारयस
से बच सकते हैं एवं हल्का एवं सुपाच्य भोजन लेवे तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक उपयोग करे वायरस से सम्बन्धित लक्षण आपये जाने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टर की सलाह ले एवं सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 011 -223978046 पर सुचित करे दो सप्ताह तक क्वाररंटाइन का पालन करे। इस मौके पर आसपास के ग्रामवासी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।