जयपुर @आमेर तहसील के ग्राम भैरूखैजडा में श्रीराम कम्प्यूटर एवं कॉम्पिटिशन क्लासेज में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नि :शुल्क RS-CIT कम्युटर कोर्स महिला बैच के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव, सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर रहे डागर ने फिता काट कर बैच का शुभारंभ किया डागर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से महिलाओं को डिजिटलकरण में बढावा मिलेगा इसके साथ ही करोना वायरस से बचाव व सावधानियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर समाजसेवी अशोक सैन सरणा हेमराज भुमला कृष्ण प्रधान सीताराम भुमला अनिल वर्मा अशोक गुर्जर सुन्दरपुरा शिवराज उदय हितेश सिंह शेखावत अमित गुर्जर सहित अन्य लोंग मौजूद थे। श्रीराम कम्प्यूटर एवं कॉम्पिटिशन क्लासेज के निर्देशक रामस्वरूप भुमला ने बताया कि इस कोर्स में तीस महिलाओं का चयन हुआ है।