पाठको ने अखबार लेने से किया मना,  एजेंटों ने भी अखबार मालिको के आगे हाथ खड़े किये 


चौमू (स्मार्ट समाचार) जयपुर के ज्यादातर क्षेत्रो में बंद के बाद चौमू क्षेत्र के पाठकों ने भी कोरोना वायरस के चलते कई एजेंटों को अखबार लेने से मना कर दिया है।  वही पाठकों के मना करने से एजेंटों ने भी कंपनी मालिको के आगे हाथ खड़े कर दिये हैं।चौमू क्षेत्र के एजेंटो ने बताया की पाठको द्वारा  अगले कुछ दिनों के लिए अखबार बंद करने के लिये बार-बार दबाव डाला जा रहा था । जिससे हमारे सामने कंपनी को अखबार के पैसे का भी भुगतान करने का संकट हो गया था । कंपनी हमें कभी भी ऐसे विकट समय में भी उधार नहीं देती । वह हमसे अखबार उतारते ही पैसे लेती है । लेकिन कुछ पाठक तों एक दिन भी अखबार नही जाता तों पैसे काट लेते है।जिससे हमारी हमेशा जान जोखिम में रहने के बाद भी कोई गौर नही होता । वही सरकार व कंपनियां हमे कोई अतिरिक्त बजट नही देती जबकि जिनकी लाखो रुपये तनख्वाह है सरकार व आमजन भी उनके लिये अतिरिक्त बजट का प्रावधान करते है ।वही अलसुबह हमे कई बार घने जंगलो से होकर भी गुजरना पड़ता है अगर हमारे को कोई जंगली जानवर शिकार बना ले तो हमारे बच्चो का क्या होगा।  अन्य एजेंटों का भी कहना है एक और तो पैसा नहीं आ रहा दूसरी और अगर हम हजारों लोगों से 1 दिन में मिलते हैं तो हमारे साथ साथ हमारे पाठक भी चपेट में आ सकते हैं। इसलिए हमने पाठकों के बार बार दबाव के कारण कुछ दिनों के लिए अखबार वितरण बंद करने का निर्णय लिया है।