श्री श्याम के जयकारों से गूंजा चौमूं
--पत्रकार क्लब राजस्थान की ओर से पद यात्रियों के लिए की गई सेवा कार्य
शहर के जयपुर रोड एसबीआई बैंक के पास पत्रकार क्लब राजस्थान की ओर से आइसक्रीम वितरण का हुआ आयोजन
श्री श्याम के जयकारों से चौमू गुंजानमय हो गया। शहर के जयपुर रोड एसबीआई बैंक के पास पत्रकार क्लब राजस्थान की ओर से खाटू श्याम पद यात्रियों के लिए आइसक्रीम वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पत्रकार क्लब राजस्थान सामाजिक सरोकारों के साथ-साथ सेवा कार्य का भी कार्य करता आ रहा है। मंगलवार अलसुबह से ही पद यात्रियों के लिए पत्रकार सेवा कार्य करते नजर आए। वही आइसक्रीम भंडारे में जय श्री श्याम के जयकारों से श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। हजारों पदयात्री श्रद्धालुओं ने आइसक्रीम का जमकर लुफ्त उठाया। वहीं पत्रकार क्लब राजस्थान की सराहनीय पहल की पद यात्रियों एवं आमजन ने काफी प्रशंसा की। पत्रकार क्लब राजस्थान द्वारा लगाए गए आइसक्रीम वितरण कार्यक्रम में संरक्षक जगदीश कुमावत, संयोजक जयपाल सिंह, अध्यक्ष दीपक सैनी, कोषाध्यक्ष अमित कुमावत, सचिव महेंद्र सैनी, उपाध्यक्ष विकास शर्मा, महासचिव नवीन शर्मा, सदस्य गोविंद सैनी, पूरण शर्मा, शिव सैनी, इंद्र कुमार सैनी, रणजीत सिंह, दिलीप शर्मा, अमित सैनी , कैलाश तिवारी मौजूद रहे।