जयपुर(स्मार्ट समाचार) राजस्थान IAS एसोसिऎशन ने अपने सभी सदस्यों की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में वर्तमान में अपना एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। संघ के सचिव राजेश यादव ने कहा कि देश व राज्य में कोरोना वायरस महामारी के कारण संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है। राजस्थान में मुख्यमंत्री व प्रशासन द्वारा निरन्तर बचाव व राहत कार्य किये जा रहे हैं।