विधायक रामलाल शर्मा द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए कार्यकर्ताओं की 55 सदस्यों की कोरोना योद्धा टीम बनाई गई
विधायक रामलाल शर्मा ने पंचायतों के लिए मास्क, सेनिटाइजर व सोडियम हाइपोक्लोराइड वितरित किया
स्मार्ट समाचार नेटवर्क
चौमू@ कोरोना की इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू विधानसभा क्षेत्र की 39 ग्राम पंचायतों के लिए आज विधायक कार्यालय से प्रत्येक पंचायत में मास्क, सैनिटाइजर व 5 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड को भारतीय जनता पार्टी की कोरोना योद्धा टीम के सदस्यों को वितरित किया। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ये कोरोना योद्धा टीम प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर जरूरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर वितरण का कार्य करेगी तथा साथ ही ग्राम पंचायत में सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव करने का कार्य करेगी। विधायक शर्मा ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक-एक एचटीपी माउंटेड मशीन के लिए विधायक कोष से बजट दे दिया गया है, जल्द ही ये मशीनें उपलब्ध होने पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे भी इन मशीनों द्वारा ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। कि विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू नगरपालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में पहले ही जरुरतमंदो को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण करवा दिया है। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कोरोना योद्धाओं की टीम तैयार कर दी गई है, जो कि ग्राम पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र में कार्य करेगी। कुल 55 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की यह टीम कार्य कर रही है। कोई भी जरूरतमंद इस टीम के सदस्यों से संपर्क कर सकता है।