राजावास @जयपुर चौमू राजमार्ग पर बड़पीपली सनसिटी के गेट पर शनिवार शाम पेड़ पर बैठे अचानक कबूतर गिरने लगे आसपास के लोगों ने जब तड़पते देखा तो आसपास के लोगो ने इन्हें पानी भी पिलाया । लेकिन कबूतरों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वही आसपास के लोगों ने कोरोनावायरस के भय के चलते हरमाड़ा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को देखते हुये इसकी सूचना वनकर्मियों को दी। स्थानीय निवासियो ने बताया कि रविवार शाम को दर्जनभर से भी ज्यादा कबूतर बैठे थे कि वह पेड़ से अचानक गिरने लगे ।जब हमने देखा कि प्यास से तड़प रहे होंगे। जब पानी पिलाया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।वही लोगों में इनकी मौत से अलग अलग भ्रांतियां फैल गई की कही कोरोना वायरस के चलते तो मौत नही हो गई । स्थानीय निवासियो ने बताया कि सनसिटी के गेट के सामने पेड़ पर करीब दर्जनभर कबूतर व पास के खेत मे व गोदाम में अलग-अलग जगह 3 दर्जन से भी ज्यादा कबूतर मौके पर ही खत्म हो गये ।वही मौके पर वनपाल सुरेंद्र कुमार , बिरजू सिंह , अशोक कुमार व हरमाडा से वरिष्ठ पशु चिकित्सक अंजू प्रधान भी मौके पर पहुंची व मृत कबूतरो को कब्जे मे लेकर जयपुर भिजवा दिया वही इनके पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा । वही कुछ लोगो ने बताया की ये मौते पांच सात दिन से निरन्तर हो रही है ।