ऐसे पुण्य कार्यों को करने का मौका ईश्वर हर किसी को नहीं देता- थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज

गोविंदगढ़/ चोमू@ वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट और लोकडाउन जैसी विकट परिस्थितियों में गायों के लिए देवदूत बनकर आए मंडा रीको स्थित राजधानी क्राफ्ट के संचालक भामाशाह समीर अग्रवाल ने गोविंदगढ़ के शिव चारा डिपो से स्याऊ, बलेखन  और खेजरोली के लिए गौशालाओं को चारे से भरे तीन ट्रक दिए l चारे से भरे ट्रकों को रवानगी देते हुए उपअधीक्षक संदीप सारस्वत व थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने कहा कि ऐसे पुण्य कार्यों को करने का मौका ईश्वर हर किसी को नहीं देता, मौका उन्हीं को मिलता है जिनकी  सोच नेक  होती है l  इस अवसर पर भामाशाह समीर अग्रवाल ने बताया कि यह प्रेरणा उन्हें उनके पिता श्री बजरंगलाल अग्रवाल से मिली है l गायों के लिए गोग्रास के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कुल 11 चारे से भरे ट्रक गौशालाओं को देने का उनका लक्ष्य है l  इस दौरान मौके पर पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल, , गौ रक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत, कृष्णकांत, समुंदरसिंह, लोकेश डेनवाल, तुलसीराम डेनवाल सहित कई लोग मौजूद थे l