बाल गायक प्रवीण भावरिया ने बड़ों - बड़ों कि उडाई नींद , सैकड़ों धार्मिक स्थलों पर दे चुका है धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

नन्हा गायक कलाकार लोगों को अपनी वाणी से कर रहा अभिभूत


 चौमू /जयपुर (स्मार्ट समाचार) -कहते हैं जिसमें कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो तो उसके कोई भी कमी आड़े नहीं आती । ऐसा ही कर दिखाया है सूर्य वाटिका, राजावास निवासी 11 वर्षीय नन्हे सिंगर प्रवीण भावरिया ने । जानकारी के अनुसार कक्षा आठ का यह बालक शुरू से ही होनहार रहा है । जो गरीबी में पला बढ़ा है । वहीं उसके दादा मंगल चंद भावरिया करीब 45 साल से भजन गायकी का कार्य कर रहे हैं ।


घर में गायकी का माहौल होने से प्रवीण का गायकी के प्रति लगाव बढ़ने लगा | प्रवीण अपने दादा मंगल चंद भावरिया के साथ भजन संध्या कार्यक्रमों में जाने लगा । बच्चे की ऐसी लगन देखकर, प्रवीण को सिखाने के प्रयास दादा ने शुरू कर दिये । जिससे वह धीरे - धीरे गाने लगा । कई धार्मिक कार्यक्रमो  में अपनी गायकी का लोहा मनवा चुका है ।


 अब प्रवीण ने गायकी में धूम मचाने का पक्का इरादा कर लिया है और अपने यू ट्यूब चैनल praveen bhawariya पर पहला गाना " क्या करूँ गुरु महाराज लांच कर दिया है" | जो संगीत प्रेमियों को लुभा रहा है | 


इसके बाद जल्द ही प्रवीण के एक के बाद एक  4  गाने "यू ट्यूब चैनल praveen bhawariya " पर रिलीज़ होंगे |